नरवाई जलाने पर चार किसानों पर अर्थदंड की कार्रवाई


कोलारस, शिवपुरी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) कोलारस ने पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन करते हुए फसल अवशेष जलाने वाले चार किसानों पर अर्थदंड अधिरोपित किया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, जिनका उद्देश्य खेतों में नरवाई जलाने से बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील कोलारस के ग्राम रामपुर में किसानों महेश कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, विजय सिंह पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, तथा अमरलाल पुत्र चौखरमल को खेतों में नरवाई जलाते पाए जाने पर ₹2500-₹2500 का अर्थदंड लगाया गया है। वहीं ग्राम तारागढ़ के किसान सुखदेव सिंह पुत्र कार्यासिंह पर गंभीर उल्लंघन के कारण ₹5000 का दंड अधिरोपित किया गया।

एसडीएम कार्यालय ने सभी किसानों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अर्थदंड की राशि जमा करें तथा इसकी सूचना कार्यालय में प्रस्तुत करें। तय अवधि में राशि जमा न करने की स्थिति में इसे भू-राजस्व बकाया मानकर वसूली की जाएगी।

प्रशासन ने क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे नरवाई जलाने की प्रथा से बचें और फसल अवशेषों के वैकल्पिक उपयोग अपनाएँ। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post