शिवपुरी में मकर संक्रांति का पर्व इस बार खास रहा। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मंगलम केंद्र पर दिव्यांग व जरूरतमंद बच्चों के साथ त्योहार मनाया। इस अवसर पर बच्चों को ऊनी कपड़े, खिलौने, साथ ही मंगोड़े व खिचड़ी का वितरण किया गया।
यह सराहनीय आयोजन ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति एवं मंगलम संस्था के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मंगलम संस्था परिसर में नई ई-लाइब्रेरी, आस्था केंद्र एवं एलम्बकों आसरा व सेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया गया, जिससे दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं सहायता मिलेगी।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं और समाज की सहभागिता से उन्हें आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिलते हैं।
सभी सहयोगी संस्थाओं, पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों का सराहनीय योगदान।