शिवपुरी शुक्रवार की एसडीएम कार्यालय में हंगामा बकीलो एवं बाबू के बीच जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने बाबू हिर्देश शर्मा पर लगाया धारा 151 के मामलों में एक एक हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप
बोले बाबू बोलता है की इस रिस्वत के पेसो से एसडीएम साहब के बंगले पर खर्चा होता है वहीं दूसरी ओर एसडीएम के बाबू हिर्देश ने आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए बकीलो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।