सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इस अवसर पर कोचिंग की उप संचालक पूजा यादव शिक्षिका रानी धाकड़ उपस्थित रही
कक्षा 12th से प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी, अंजली धाकड़, सौम्या अवस्थी एवं अमित लोधी
कक्षा 10th से प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी, प्रियंका यादव, मोनू धाकड़, रुची यादव,
कक्षा 8th से हेमंत यादव, अनिकेत रावत,
कक्षा 7th से सुमित धाकड़, विवेक लोधी
कक्षा 5th से शिवांश लोधी, अनन्या लोधी