सत्यम शर्मा कोलारस◾खतौरा गायत्री शक्ति पीठ पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव द्वारा आयोजित गायत्री प्रज्ञा पुराण की कथा का द्वतीय दिवस संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो भक्तों ने उपस्थित होकर कथा का आंनद लिया
कथा में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव इस अवसर पर कोलारस विधायक महेन्द्र कुमार यादव , समाजसेवी चंदू श्रीवास्तव एवं अन्य लोग पुराण कथा में शामिल हुए।
साथ ही गायत्री मंदिर में नशा मुक्ति वाली प्रदर्शनी देख एसपी ने उसकी प्रशंसा कर नशा मुक्ति का सन्देश दिया! जहाँ एक तरफ नशा वाला चित्र तो दूसरी तरफ बगैर नशा वाला चित्र साफ साफ दिखा रहा था नशा करने वाला कैसे जीवन जीता है और बिना नशा वाला कैसे जीवन जीता है।