शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस ने अवैध रूप से छोटे व बड़े देशी धमाके ले जा रहे आरोपी अभिषेक राठौर को गिरफ्तार कर 84 पैकेट देशी धमाके व एक 8 लाख रुपए की ईको कार जब्त की। देशी धमाके की अनुमानित कीमत लगभग 15,000 रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं विस्फोटक सामग्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में कोलारस टीम ने बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
थाना प्रभारी ने कहा कि मुखबिर ने बताया था कि एक ईको कार (एमपी-07-ZZ-9728) कोलारस से शिवपुरी की ओर देशी धमाके लेकर जा रही है। टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार में सफेद प्लास्टिक के कट्टों में छोटे देशी धमाके और अलग प्लास्टिक के कट्टों में 45 पैकेट छोटे धमाके (प्रत्येक पैकेट में 10-10) तथा 39 पैकेट बड़े देशी धमाके (प्रत्येक पैकेट में 10-10) बरामद हुए। कुल मिलाकर 84 पैकेट देशी धमाके जब्त किए गए।
आरोपी अभिषेक राठौर निवासी शिवपुरी से विस्फोटक सामग्री रखने का लाइसेंस मांगा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी धमाके व वाहन जप्त कर अप. क्रमांक 393/2025 के अंतर्गत धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम, 1884 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध देशी धमाके या किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएँ। साथ ही कहा गया है कि त्योहारी मौसम में केवल मान्य स्रोतों से ही पटाखे खरीदें और प्रयोग करते समय सावधानी बरतें।