दीपावली से पहले मजदूर परिवार की टपरिया में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख — मदद की गुहार

शिवपुरी। दीपावली जैसे खुशियों के त्यौहार से ठीक पहले फतेहपुर क्षेत्र में एक गरीब मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शनिवार सुबह मास्टर कॉलोनी स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने रहने वाले धर्मेन्द्र चिड़ार और उनकी पत्नी कमलेश चिड़ार की टपरिया में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, जब हादसा हुआ उस समय कमलेश अपने बच्चों के साथ मायके कसूमल चिड़ार के घर गई हुई थीं और उनके पति मजदूरी करने निकले थे। इसी बीच पड़ोस की एक बच्ची ने आकर बताया कि उनकी टपरिया में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे, तब तक टपरिया धू-धू कर जल रही थी। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

आगजनी में घर का सारा सामान — खाने-पीने का राशन, ओढ़ने-बिछाने के कपड़े, बर्तन और बांस-बल्ली से बनी टपरिया पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना में लगभग 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

कमलेश चिड़ार ने बताया कि परिवार मजदूरी कर गुजर-बसर करता है और दीपावली से पहले सब कुछ जल जाने से वे बेहद परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन और समाज के लोगों से मदद की गुहार लगाई है ताकि परिवार दोबारा अपने घर को खड़ा कर सके।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post