लुकवासा में किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात


शिवपुरी जिले के लुकवासा कस्बे में एक किराना दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नगदी सहित सामान चोरी कर ले गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान संचालक राकेश पल्लन गुप्ता ने बताया कि उसकी लुकवासा में मेन सड़क पर विजय किराना स्टोर नाम से दुकान है। रोज की तरह वह गुरुवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान की शटर टूटी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुछ अज्ञात युवक दुकान का शटर तोड़ते और भीतर से सामान निकालते दिखाई दिए। चोर दुकान से करीब 8 से 10 हजार रुपए नगदी, एक अंगूठी और अन्य सामान चोरी कर ले गए।

सूचना मिलने पर लुकवासा पुलिस चौकी पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post