कोलारस पुलिस ने अवैध हथियारों और फरार अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी नरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई जिलों में लूट की घटनाओं में वांछित बताया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीन मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी कोलारस गब्बर सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर 12 बोर का कट्टा लेकर पडोरा हाईवे पर राजू ढाबा के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। सूचना पर तुरंत टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र रामबीर गुर्जर, निवासी ग्राम नीवी, थाना सिविल लाइन, जिला मुरैना बताया।
तलाशी में आरोपी की कमर से 12 बोर का देशी कट्टा तथा एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। पूछने पर वह कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार सहित MP 07 ZZ 6722 नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना कोलारस एवं सायबर सेल शिवपुरी की टीम का विशेष योगदान रहा।