आई टी आई कॉलेज में योग प्राण विद्या ध्यान शिविर हुआ सम्पन्न

आई टी आई कॉलेज में योग प्राण विद्या ध्यान शिविर हुआ सम्पन्न

जीवन में सेवा, माफ,धन्यवाद करना तीनों अपनाएं तो ही कल्याण संभव है - योगाचार्य स्वामी श्यामदेव   

कोलारस- आज आई टी आई कॉलेज कोलारस में या प्राण विद्या ध्यान शिविर प्राचार्य वीरेंद्र शाक्य के सहयोग से आयोजित कराया गया जिसमें सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया तत्पश्चात पृथ्वी शांति ध्यान एवम क्षमा साधना कराई गई  कार्यक्रम का शुभारंभ कोलारस नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवम मंगल कुशवाह मंडल अध्यक्ष भा जा पा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वामी श्याम देव जी ने अपने आशीष वचनों से सभी को लाभांवित किया उन्होंने कहा जीवन में यदि क्षमा सेवा और धन्यवाद करना नहीं सीखे तो आप निर्मल नहीं हो सकते ये तीनों ही आपको निर्मल बनाती हैं इसलिए सभी को क्षमा करो खूब सेवा करो और हर उस व्यक्तित्व का धन्यवाद करो जो आपके जीवन से जुड़ा हो । आचार्य जी द्वारा छात्र छात्राओं को स्मृति तीव्र करने हेतु योगाभ्यास भी कराया गया साथ ही कहा यदि जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हो तो अपना लक्ष्य निर्धारित करो फिर आगे बढ़ो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता  आप भविष्य के कर्णधार हो खूब पढ़ाई करो खूब ध्यान करो तो निश्चित ही अपने माता पिता गुरु और देश का नाम रोशन कर सकोगे 
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  ने छात्र छात्राओं को उदबोधित karte हुए कहा कि जीवन में योग अपनाओ और सुखी हो जाओ मै भी स्वम अपने शरीर को प्रतिदिन एक घंटे देता हूँ और स्वस्थ रहता हूँ
मण्डल अध्यक्ष मंगल कुशवाह ने कहा कि मै प्रतिदिन पांच किलोमीटर पैदल चलता हूँ योग करता हूँ स्वस्थ रहता हूँ योगाचार्य जी हमारे अभिन्न मित्र हैं सहपाठी हैं आप सभी इनकी योग प्राण विद्या का लाभ अवश्य उठाइये 
वीरेंद्र शाक्य प्राचार्य आई टी आई कॉलेज ने कहा कि बहुत ही सुंदर योगाभ्यास कराया गया सं सभी स्टाफ्  एवम छात्र छात्राओं ने लाभ लिए हम आचार्य जी का आभार व्यक्त करते हैं एवम आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमें आचार्य जी की सेवाएं मिलती रहेंगी

Post a Comment

Previous Post Next Post