मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष बने : रशीद खान * जिलाध्यक्ष बनते ही लगा बधाइयों का तांता *

◾सत्यम शर्मा शिवपुरी◾सदैव पत्रकारों के हितों में कार्यरत संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में ग्वालियर-चंबल संभाग प्रभारी सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर की उपस्थिति में संभागीय अध्यक्ष श्रीमती कविता मांडरे एवं संभागीय कार्य.अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल) की अनुशंसा पर संगठन के वर्ष 2025 के लिए वरिष्ठ पत्रकार रशीद खान का मनोनयन स्थानीय तोमर होटल पर किया गया इस अवसर पर पत्रकार साथी रशीद खान के संगठन में नवीन जिलाध्यक्ष बनने पर पत्रकार साथी संभागीय कार्य.अध्यक्ष राजू यादव ग्वाल, निवृत्तमान अध्यक्ष नेपाल बघेल, पूर्व संभागीय सचिव राम यादव, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और बधाईयां शुभकामनाऐं प्रेषित की गई। पत्रकार साथी रशीद खान (गुड्डू) के द्वारा अपने मनोनयन पर समस्त मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रति आभार प्रकट किया गया और विश्वास दिलाया कि संगठन के नियम निर्देशों का पालन करते हुए पत्रकारों के हितों के लिए वह सदैव कार्यरत रहेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post