खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है : एडवोकेट राज भदौरिया एवं प्रतियोगताओं से ही प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं।* कोलारस जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ संपन्न : * सायबर सुरक्षा के बारे में छात्र छात्राओं को दी जानकारी * बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु जागरूक भी किया

🗯️सत्यम शर्मा हिंदुस्तानी🗯️ कोलारस नगर के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय में विगत दिनों से चल रहे खेल महोत्सव का समापन हुआ । जिसमें विद्यालय के लगभग सभी छात्र - छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । बात दें की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर बालिका एवं 400 मीटर बालक दौड़ मिनी मैराथन रखी गई 
जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया बही नर्सरी के बच्चों को बक्केट वॉल , पेपर बॉल , चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने अपनी , सुंदर अदभुत चित्रकला का भी प्रदर्शन किया । 
और छोटे बच्चों को भी सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की और इस अवसर 
💢 जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के 
संचालक राज भदौरिया (एडवोकेट) द्वारा 
सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । एवं सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जीतना महत्वपूर्ण नही बल्कि सच्ची खेल भावना के साथ खेल खेलना महत्वपूर्ण है, संचालक भदौरिया हमेशा ही छात्रों में अच्छी आदतें , आत्मविश्वास और अनुशासन पैदा करते है, एवं बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में प्रयाश करने की प्रेरणा देते है, साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय के समस्त स्टाफ की भी सराहना की और इसी क्रम सायबर सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश व जागरूक भी किया एवं समस्त छात्र छात्राओं को सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post