लाल मुरम का अवैध उत्खनन करते एक ट्रैक्टर व जेसीबी पकड़ी

◾शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़  के द्वारा जिले में अवैध मुरम उत्खनन  पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम के  आज रविवार  कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत तेंदुआ थाना पुलिस ने कोटानाका पहाड़ियां पर अवैध मुरम का उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी 1 ट्रैक्टर को पकड़ कर जप्त की ड्राइवर मौके से फरार हो गया 
इस करवाई में थाना प्रभारी विवेक यादव व उनकी टीम की अहम भूमिका रही । 

Post a Comment

Previous Post Next Post