◾सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग शिवपुरी के द्वारा जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी में दिनांक 06 मार्च 2025 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सम्मेलन भाग लेने हेतु पात्र आवेदक अपनी स्थानीय स्तर पर आवेदन भर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के निवासी संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के निवासी स्थानीय नगर परिषद/नगर पालिका में आवेदन जमा कर सकते हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कोलारस द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी में दिनांक 06 मार्च 2025 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्र कोलारस के नागरिकों से अपील की गई है, पात्र हितग्राही समय-सीमा में आवेदन नगर परिषद कोलारस में जमा कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रारूप में नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त करें।