जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन * सभी छात्र छात्राओं ने सुंदर चित्रों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की *

◾सत्यम शर्मा कोलारस ◾कोलारस नगर में संचालित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल अपने आदर्शों , सकारात्मक , विचार से परिपूर्ण विद्यालय है इस विद्यालय में हाली में वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न हुआ है और समय समय अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता रहता है। इसी क्रम में आज गुरुवार  को विद्यालय में निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सभी छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की , निबंध लेखन छात्र छात्राओं ने देश महान क्रांतिकारीयो एवं समाज सुधारक व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित मनोहक विचार व सारांश लिखा और वीर पुरुष भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद , लाल बहादुर शास्त्री, सहित देश के ओजस्वी क्रांतिकारियों के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला और इस अवसर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के संचालक राज भदौरिया ने समस्त छात्र छात्राओं का मनोवल बढ़ाया एवं उत्तीर्ण छात्रों को मेडल से सम्मानित किया गया व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Post a Comment

Previous Post Next Post