16 सदस्यीय सरपंचों की डेलिगेशन ने लुकवासा पंचायत का भ्रमण किया विकास कार्यो की सराहना

शिवपुरी◾मध्य प्रदेश शासन द्वारा RGF योजना के अंतर्गत 16 सदस्यीय सरपंचों के डेलिगेशन को आज लुकवासा पंचायत के विकास मॉडल को देखने के लिए भेजा गया। जिसमें उन्होंने लुकवासा के विकास कार्यों का अवलोकन किया साथ ही अपनी पंचायत को विकसित बनाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया!! इस अवसर पर RES के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सब इंजीनियर आकाश शर्मा, ग्राम पंचायत लुकवासा के सचिव महेश धाकड़ एवं लुकवासा सरपंच श्रीमती जिज्ञासा हरिओम रघुवंशी भी उपस्थित रहे 

Post a Comment

Previous Post Next Post