पति व ससुरालजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप : बोली बाइक और पैसों की करता था मांग, पीड़िता ने एसपी से मांगी न्याय की गुहार


शिवपुरी शहर की एक महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता संजना शाक्य, निवासी कमलागंज घोसीपुरा, ने एसपी ऑफिस को दिए आवेदन में बताया कि उसका विवाह ग्राम राजापुर निवासी प्रकाश शाक्य से छह वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन एक वर्ष बाद ही उसे ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

पीड़िता के अनुसार, उसके पति और ससुरालजन लगातार बाइक और एक लाख रूपये की मांग करते थे और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। संजना ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह पहले भी गर्भवती हुई थी, लेकिन उसके पति ने शराब के नशे में उसके पेट पर लात-घूंसे मारे, जिससे उसका गर्भपात हो गया और उसके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई।

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जुआ खेलने और शराब पीने का आदी है और नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। जब उसने इस प्रताड़ना की शिकायत अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से की, तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालजनों का रवैया नहीं बदला। एक वर्ष पूर्व संजना को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है।

संजना के मुताबिक, उसने पुलिस थाना फिजीकल में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ससुराल पक्ष के लोग खुलेआम उसे धमकी देते हैं कि वह चाहे कोर्ट-कचहरी कहीं भी चली जाए, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़िता ने पति प्रकाश शाक्य सहित सास सुंदर बाई, जेठ इंदर, बल्लू, जेठानी नैना और बिंद्रा, भतीजे छोटू और कपिल, तथा ननदोई अशोक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post