डीआईजी अमित सांघी वार्षिक निरिक्षण के लिए पहुंचे शिवपुरी : एसपी कार्यालय और थाना कोतवाली का किया निरीक्षण, बोले - उद्देश्य स्पस्ट कमियों को दूर कर पुलिसिंग करेंगे मजबूत


पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ग्वालियर रेंज अमित सांघी ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी अमित सांघी ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव की जांच की और कार्यालयीन कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली का दौरा किया, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण रजिस्टरों, हवालात और अपराध संबंधी रिकॉर्ड का अवलोकन किया। साथ ही थाने की व्यवस्थाओं को परखा और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाएं और जनसुनवाई में संवेदनशीलता बरतें।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी अमित सांघी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाएं और नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे थाना स्तर पर व्यवस्थाओं को मजबूत करें और अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इस दौरान डीआईजी अमित सांघी ने कहा कि शिवपुरी में बड़े और गंभीर क्राइम में पिछले साल के मुताबिक़ गिरावट आई हैं। जिले में नशे के खिलाफ भी बड़ी और कई कार्यवाही हुईं हैं। जिले में कई बड़ी चोरियों का खुलासा किया गया हैं। पुलिस अभी हाल ही में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं। वह शिवपुरी में निरिक्षण के लिए आये हैं। इसका मुख्य उद्देशय कमियों को दूर कर पुलिसिंग को मजबूत करना हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post