आवास योजना में रिश्वत नहीं देने पर मारपीट : आरोपियों ने घर में घुसकर की मारपीट, एसपी से की न्याय की गुहार

सत्यम शर्मा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर स्वीकृति के बदले रिश्वत की मांग पूरी न करने पर ग्राम पिपरौनिया में एक परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने गुरूवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित कोमल वंशकार ने बताया कि उनके चाचा की कुटीर योजना के लिए गांव के दबंग धर्मेन्द्र लोधी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जबकि पहले ही 10 हजार रुपये दिए जा चुके थे, लेकिन और पैसे देने से इनकार करने पर धर्मेंद्र लोधी ने अपने सहयोगी नरेन्द्र लोधी, रब्बू उर्फ रविन्द्र लोधी, राममिलन लोधी, अंकेश लोधी और अनिल लोधी के साथ मिलकर घर में घुसकर बुधवार की शाम कुल्हाड़ी, फरसा, लाठी और चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में कोमल वंशकार, उनकी माता, भाई, पत्नी, बहन और नाबालिग भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने उनकी बहन के गहने और नकदी भी लूट ली और घर में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। जब थाना भौती में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया। 

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी गरीब को आवास योजना के लाभ के लिए रिश्वत न देनी पड़े और वह सुरक्षित रह सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post