जिला सहकारी बैंक कोलारस शाखा में 1 करोड़ 31 लाख रुपये के गबन के मामले में तीन साल से फरार आरोपी चंचल पाराशर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मथुरा जिले के वृंदावन से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
कोलारस कस्बे के रहने वाले आरोपी चंचल पाराशर (33) ने वर्ष 2020-21 में अपने बैंक खातों के जरिए 1.31 करोड़ रुपये का गबन किया था। उक्त राशि आरोपी के पिता और तात्कालिक बैंक केशियर राकेश पाराशर द्वारा डाली गई थी। इस मामले में थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 386/21 के तहत धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी, 201 भादंवि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 13(1)क, 13(1)ख, 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
मामले की जांच के दौरान आरोपी तीन साल से फरार था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसने आधुनिक तकनीक और मुखबिर की सूचना के आधार पर मथुरा के वृंदावन में आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव ने बताया कि सहकारिता बैंक घोटाले में अब तक 11 गिरफ्तारी हो चुकी थी और अब 12 वीं गिरफ्तारी हुई है। इस मामले पकड़े गए आरोपी चंचल के पिता राकेश पाराशर, मुकेश पाराशर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।