मतगणना के कार्यों को लेकर कलेक्टर के निर्देश जिम्मेदारी से निभाऐं अपना कर्तव्य


शिवपुरी-विधानसभा चुनावों को लेकर आगामी 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा अधीनस्थ अमले को सख्त निर्देश दिए गए है कि वह मतगणना के कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना बरती जावे और अपने दी गई जिम्मेदारीें का पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें।
बताना होगा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान 17 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने इस सोमवार को आयोजित बैठक में सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि सभी ने बखूबी अपने  दायित्वों का निर्वहन किया। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। पोहरी विधानसभा में लापरवाही करने वाले सेक्टर अधिकारी पर निलंबन की कार्यवाही की है और एफआईआर  दर्ज कराई गई है। अभी 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह सतर्क रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक यू एस तोमर को खाद वितरण व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कहीं भी अनियमितता नहीं होना चाहिए। अनियमित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post