युवक को झांसा देकर 66 हजार रुपए की ठगी, युवक ने एसपी से की शिकायत


शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टोड़ा रहने वाले एक युवक के खाते से 66 हजार  रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित युवक ने एक लिखित शिकायत बैराड़ पुलिस सहित एसपी से की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और की जाने वाली ठगी को लेकर अपने स्तर से सायबर सेल के माध्यम से प्रयास जारी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रघुबराजपुरी गोस्वामी पुत्र रमेशपुरी गोस्वामी निवासी ग्राम टोडा तह बैराड़ जिला शिवपुरी ने बताया कि वह रोज की भांति अपने मोबाईल पर कुछ कार्य कर रहा था इसी बीच उसे एक लिंक आई और जब उसने उ पर क्लिक किया तो देखा कि तुरंत ही फरियादी रघुवरपुरी गोस्वामी के बैंक खाते से लगातार एक-एक कर करीब 66 हजार रूपये की ठगी की वारदात घटित हो गई। जब तक फरियादी ने बैंक में अपनी शिकायत दर्ज कराई तब तक वह ठगी का शिकार हो चुका था। अपने साथ हुई ठगी की इस वारदात को लेकर फरियादी रघुवराजपुरी गोस्वामी ने तत्काल पुलिस थाना बैराढ़ व संबंधित बैंक में लिखित रूप से अज्ञात ठग के विरूद्ध शिकायत की। इस पर पुलिस व बैंक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक ओर जहां फरियादी का बैंक खाता सीज कर दिया तो वहीं पुलिस के द्वारा अज्ञात ठग की तलाश शुरू कर दी गई। बताया गया है कि इसी तरह की एक अन्य घटना प्रार्थी द्वारा धीरज शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम कुसमानी तहसील बैराड़ जिला शिवपुरी के साथ भी हुई जिसके द्वारा मोबाइल 7415751054 है, इस मोबाईल के माध्यम से भी घटना को अंजाम दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post