लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच और हजीरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर 
शहर में लूट की ताबड़तोड़  वारदातें करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच और हजीरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटे गए आठ मोबाइल और चार मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं। यह लूट की वारदातें इन बदमाशों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की थीं। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी संजीव शाक्य पोस्ट ऑफिस में काम करता है और पढ़ाता भी है जबकि उसने अपने साथ दसवीं के छात्र सचिन को भी सहयोग के लिए रखा हुआ था। दोनों ही लोग एकांत में जा रही महिलाओं के गले से मोबाइल अथवा मंगलसूत्र लूट लेते थे। खास बात यह है कि इन बदमाशों की टिप एक चाक के ठेले वाले से मिली जहां इन्होंने 40 रुपए की चाट खाने के बाद उसे सिर्फ 4 रुपये चुकाए  और भाग गए। इसके बाद चाट वाले ने पुलिस को इन बदमाशों के बारे में सुराग दिया। पुलिस ने जाल बिछाकर इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने 22 नवंबर को ही सिद्धिविनायक मैरिज गार्डन के पास जा रही एक महिला के गले से उसका सोने का मंगलसूत्र लूटा था। दूसरे साथी को मुरार के नदी पार टाल से गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों ने हजीरा महाराजपुर सिरोल थाटीपुर ,मुरार ,गोला का मंदिर में लगभग एक दर्जन लूट की वारदातें की हैं। पुलिस अब इनसे कुछ अनसुलझी लूटों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने इन आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस स्टाफ को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post