कार अनियंत्रित होकर खाई में उतरी, दंपत्ति घायल-अचानक सड़क पर आई कार को बचाने के फेर में हुआ हादसा


कोलारस थानांतर्गत फोरलेन हाईवे पर अचानक आई एक गाय को बचाने के फेर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे मे कार में सवार दंपत्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि कार सवार दंपत्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 
जानकारी के अनुसार भाेपाल निवासी संदीप त्रिपाठी व उसकी पत्नी किसी काम से ग्वालियर आए थे। शनिवार को वह लौटकर वापिस भोपाल जा रहे थे। इसी दौरान कोलारस के पास वायपास पर अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। गाय को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में संदीप त्रिपाठी व उनकी पत्नी को चोटें आई हैं, हालांकि कार के एयर वलून निकल जाने के कारण उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post