कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में एक दिन पूर्व मनाया गुरुपूर्णिमा का पर्वगुरु हमें ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं: केपी जैनकार्यक्रम में मौजूद छात्राएं व स्टॉफ।


कोलारस◼️ जिले के कोलारस स्थित शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में शनिवार को एक दिन पूर्व गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया।

इस मौके पर प्राचार्य केपी जैन ने कहा कि गुरू पुर्णिका का मुख्य उद्देश्य गुरुओं का सम्मान करना और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है। गुरु हमें ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त करने में हमारी मदद करते हैं। गुरु पूर्णिमा ज्ञान प्राप्ति का प्रतीक है। इस दिन हम अपने गुरुओं से ज्ञान प्राप्त करने का संकल्प लेते हैं और जीवन में सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का वचन देते हैं। गुरु पूर्णिमा का दिन आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस दिन हम अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त करके मोक्ष के मार्ग पर आगे बढऩे का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राएं व स्टॉफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post