मनचले ने 10वीं कक्षा की छात्रा का हाथ पकड़ माँगा मोबाइल नंबर : आय दिन स्कूल जाते वक्त करता था परेशान, पुलिस ने किया मामला दर्ज


शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में लगातार छेड़छाड़ से परेशान कक्षा 10वीं की छात्रा की शिकायत पर बदरवास पुलिस ने मनचले के खिलाफ छेड़छाड सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। बता दें कि मनचले ने छात्रा का स्कूल जाना दुश्वार कर रखा था। 

14 साल की छात्रा ने परिजनों के साथ शनिवार की शाम बदरवास थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 10वीं कक्षा की छात्रा हैं। पिछ्ले कई दिनों से ऐनवारा गांव का रहन वाला सौरभ धाकड स्कूल जाते वक्त पीछाकर उसे परेशान कर रहा था। लेकिन 19 जुलाई की शाम जब वह स्कूल से बापस लौट रही थी तभी सौरभ धाकड ने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगा था। उसने हाथ छुड़ा भाग कर अपने आप को बचाया। 

छात्रा की शिकायत पर बदरवास थाना पुलिस ने आरोपित सौरभ धाकड के खिलाफ धारा-74, 78 बीएनएस, 7/8 पास्को एक्ट,3(1)(w)(i),3(2)(VA) एस.सी./एस.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post