एम्बुलेंस में प्रसूता ने दिया नवजात को जन्म, मदद से लिए सिरसौद के अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, न डॉक्टर मिला, न ही नर्सिंग स्टाफ


शिवपुरी के खोड़ चौकी क्षेत्र के नादिया नया खेरा गांव की प्रसूता सीमा लोधी पत्नी नहार सिंह लोधी को प्रसव पीड़ा के बाद खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां से सीमा लोधी आज रविवार की सुबह डॉक्टर ने जिला अस्पताल में भर्ती रैफर कर दिया। परिजन प्रसूता को लेकर 108 जननी एम्बुलेंस में सवार होकर जिला अस्पताल के लिए निकले थे। तभी वरौनी-नाऊली गांव के बीच प्रसूता सीमा लोधी के तेज प्रसव पीड़ा उठने लगी। बच्चा भी ओवरी में फस गया था। एम्बुलेंस के ड्राइवर ने पहले सिरसौद के स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस को ले जाने का फैसला लिया था। लेकिन सिरसौद के स्वास्थ्य के केंद्र पहुंचने से पहले सीमा ने नवजात को जन्म दे दिया। एम्बुलेंस में सवार महिलाओं ने प्रसव में सहयोग किया

Post a Comment

Previous Post Next Post