टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में जीत, 8 साल की क्रिकेटर ने अपने साथियों के साथ जीत के लिए किया हवन-पूजन


 
शिवपुरी में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में भारत पहुंच गया है।  भारत का मुकाबला साउथ अफ्रिका से हुआ। इसके साथ ही भारत यह मुकाबला जीते इसके लिए देश भर प्राथनाओं का दौर शुरू हो चुका था। क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए पूजा-पाठ कर रहें हैं। इसी क्रम शिवपुरी में महज आठ साल की क्रिकेटर ने अपनी एकेडमी के क्रिकेटरों के साथ मिलकर हवन कर भारत की जीत की मनोकामना  भी की थी। बता दें कि लोरी यादव भारती कप्तान रोहित शर्मा से मिल चुकी है  रोहित शर्मा ने लोरी यादव से t20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए प्रार्थना करने की बात कही थी वही  लोरी यादव के पिता भी क्रिकेट खेलते हैं इसके बाद से बचपन से लोरी यादव भी अपनी क्रिकेट में रूचि रखने लगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post