माँ बीसभुजी दरबार में दर्शन कर ग्रहण किया अन्नकूट प्रसाद


शिवपुरी- अपनी मनोकामनाओं को लेकर शहर के विजय नगर कॉलोनी में स्थापित मां बीसभुजी दरबार में धर्मलाभ प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा मॉं के दर्शन कर भव्य अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था के रूप में प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व माँ बीसभुजी दरबार विजय नगर कॉलोनी शिवपुरी में विशाल अन्नकूट का आयोजन मंगलवार सायं के समय कन्याभोज के साथ शुरू होकर देर रात तक बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। माँ के दरबार में भव्य संख्या में भक्तों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया। इस अन्नकूट प्रसादी में पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू, वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ.पी.के.खरे सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक व समाजसेवीजन पहुंचे और मॉं बीसभुजी के दर्शन प्राप्त कर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। बता दें कि विगत कई वर्षों से अन्नकूट प्रसाद का भंडारा माँ बीसभुजी के दरबार में होता आ रहा है। ज्ञात रहे कि प्रति मंगलवार और शनिवार को दूर दराज से बीमार-दुखी व्यापार से संबंधित एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हजारों भक्तगण माँ के दरवार में आते हैं, जिनकी मनोकामना माँ बीसभुजी की कृपा पर मात्रचार अगरबत्ती लगाने से पूरी होती है यही कारण है कि माँ बीसभुजी दरबार की ख्याति दूर-दराज देशों तक फैली हुई है।

  

Post a Comment

Previous Post Next Post