पशुपालन एवं पशुकल्याण जागरूकता माह के अंतर्गत हुआ संगोष्ठी का आयोजन पशुपालकों ने साझा किए अपने अनुभव

सत्यम हिंदुस्तानी ◾ शिवपुरी◾पशुपालन विभाग द्वारा गत दिवस पशुकल्याण जागरूकता माह मनाए जाने के उद्देश्य से ग्राम रातोर में जिला स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर एवं पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पशुपालन एवं डेयरी विभाग से उपसंचालक बीपी यादव, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ एमके गुप्ता, डॉ नितिन मोहन गुप्ता और कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एमके भार्गव डॉक्टर ए एल बसेड़िया और ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमार वर्मा उपस्थित हुए। पशु चिकित्सकों द्वारा पशुपालन जिसमें बकरी पालन, मुर्गी पालन डेयरी, पशु आहार का महत्व एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओ के बारे में बताया। पशु बीमा योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तार से बताया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने चारा उत्पादन, प्रबंधन और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। 
इस संगोष्ठी में कई प्रगतिशील पशुपालक शामिल हुए, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इसमें ग्राम रातोर निवासी पशुपालक बच्चूराम चिढ़ार, जो अभी बकरी पालन कर रहे हैं उन्होंने परंपरागत कृषि के साथ-साथ पशुपालन के बारे में सोचा और पशुपालन विभाग से भी इस बारे में विस्तृत जानकारी ली और आज बकरी पालन करके उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। इसके अलावा नौहरीकला के युवा पशुपालक वीरू ओझा ने भी पशुपालन व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। 
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पशुपालन विभाग के माध्यम से नवीन पद्धति से सेक्स सॉर्टेड सीमन स्कीम के तहत अच्छी नस्ल के गोवंश के लिए कृत्रिम गर्भाधान तकनीक के बारे में बताया। इसके द्वारा उन्नत नस्ल के मादा बछिया प्राप्त हुई है ऐसे पशुपालकों के बारे में जानकारी दी। अधिक से अधिक पशुपालकों को इस योजना से लाभ प्राप्त करने के बारे में जागरूक किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post