सत्यम शर्मा हिंदुस्तानी ◾ शिवपुरी◾ केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य के खासमखास पूर्व करेरा विधायक एवं शिवपुरी जिले नवीन भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव का जिले में हर जगह स्वागत किया जा रहा इसी क्रम में मंगलवार को जसमंत जाटव का कोलारस नगर में प्रथम आगमन पर जगह जगह जोरदार ,आतिशी बजी एवं ढोल बाजे के साथ पुष्प माला आहार पहनाकर स्वागत किया है। इसी दौरान सांसद खेल महोत्सव के साथ खतौरा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हुए शामिल राई रोड़ स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित खेल महोत्सव में भी शामिल हुए एवं सभी प्रतियोगियों से परिचय किया एवं समस्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया , खेल महोत्सव में कबड्डी खो- खो बैटलिफ्टिंग एवं खेल खेले गए ।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।
🗯️भाजपा कार्यकर्ताओ कोलारस नगर इन स्थानों पर हुआ जसमंत जाटव का स्वागत
💢 सर्वप्रथम स्वागत बस स्टेंड पर भाजपा नेता दीपक जैन द्वारा अपनी प्रतिष्ठान सतीश स्पेयर पार्टस किंग पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव का जोरदार व आतिशी स्वागत किया , इस अवसर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता चंदू श्रीवास्तव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, दीपक जैन (लाइट वाले), रुद्राक्ष गौड़ (गोलू), सोनू जैन, आदित्य भार्गव, प्रवीण कटारे, प्रबल जैन , संस्कार जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
💢 इसके बाद समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलारस विश्राम पर बैठक रखी गई जगतपुर स्थित रेस्ट हाउस पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव माल्यार्पण के साथ ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस बैठक भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन के लिए कार्य करने बात की गई ।
इस अवसर शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कोलारस SDM अनूप श्रीवास्तव, भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, विक्की राजौरिया (पार्षद) भानु प्रताप जाट, जगदीश भट्ट, राम सडेया , राहुल जैन (पार्षद) , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रुद्राक्ष गौड़ (गोलू) ,आशीष पाठक , युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र चौहान आकाश, अभिषेक जैन , आदित्य भार्गव, केपी यादव (बड़ेरा) , सोनू जैन, डिम्पल कुशवाह सहित समस्त भाजपा परिवार बैठक में मौजूद रहा *