कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवानिवृत विदाई समारोह हुआ आयोजित

◾सत्यम शर्मा ◾कोलारस शनिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में नर्सिंग अधिकारी श्रीमती चन्द्रकान्ता अग्नोत्री के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में एक भावभीनी विदाई का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम का संचालन दाऊदयाल खैमारिया द्वारा किया गया सर्वप्रथम नर्स चन्द्रकान्ता को सभी ने शॉल उड़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया , इस समारोह में पूर्व डीएचओ डॉ एच.ब्ही शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ओ.पी भार्गव कोलारस अस्पताल बीएमओ डॉ आशीष व्यास . मेडिकल अधिकारी डॉ विवेक शर्मा , डॉ आनंद जैन, डॉ रामकुमार गुप्ता , दाऊदयाल खेमरिया, अर्जुन व्यास नीलेश धाकड़ , हरगोविंद शर्मा , दिनेश झा, रेशमी यादव, उषा जोशी, हेमलता चौबे, मनीष नाजगढ़, केशी पंचबेदी, रीना, प्रीति नखारिया सहित कोलारस स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
 ∆ इस अवसर भाजपा नेता नेता ओ.पी भार्गव ने यह कहा कि 
 आज का दिन भावनाओं एवं संवेदनाओं और यादों से भरा हुआ है बहन चन्द्रकान्ता अपने कार्यस्थल पर ईमानदारी ' सजकता और निष्ठा से कार्य करती थी जो हमें हमेशा याद रहेगी ।

∆. सेवानिवृत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.ब्ही शर्मा ने कहा कि मेरे अधीन चन्द्रकान्ता ने 8 वर्ष कार्य किया है। चन्द्रकान्ता की कार्यक्षमता समस्त स्टाफ को प्रेरणा देती है *
∆ कोलारस प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीश व्यास ने कहा कि हमें अपने वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों से उनकी अच्छाई ग्रहण करना चाहिए जीवन मे हर व्यक्ति एक विशेष अनुभव होता है । चन्द्रकान्ता की स्वास्थ्य सेवाएं अस्मरणीय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post