◾भोपाल◾मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के तीन जिले शिवपुरी गुना अशोकनगर से तीर्थयात्रा चारों धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरने से 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार श्रद्धालुओं को भी चोटें आई हैं। 35 घायलों का रेस्क्यू कर उपचार किया जा रहा है। बस नंबर UP 92 AT0364