सत्यम शर्मा हिंदुस्तानी ◾ शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के ग्राम सुनारी के निकट गुरुवार को एयरफोर्स का टू-सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया हादसा गुरूवार की दोपहर 2.35 बजे के करीब का बताया गया है कप्लेन में दो पायलट थे हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था जिनमें एक पायलट विक्रांत जाधव और दूसरे विंग कमांडर विराज भोला दोनों ही सुरक्षित होना बताया गया हैं घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीन विमानों ने ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी इनमें से दो प्लेन सुरक्षित लौट गए एयरफोर्स ने हादसे की शुरुआती वजह सिस्टम में खराबी बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
पायलट ने कहा- मैं एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हुआ हूं विमान के पायलट ने हादसे के बाद मोबाइल फोन के जरिए अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।