गायत्री मंदिर परिसर में विधायक ने किया वृक्षारोपणसमारोह पूर्वक मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सवछायादार एवं फलदार लगे एक सैकड़ा पौधे


*मुकेश चौधरी* 
 पिछोर  नगर के गायत्री मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया! जिसमें लगभग एक सैकड़ा छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा किया गया! इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ की अध्यक्षा श्रीमती राजकुमारी लोधी तथा गायत्री परिवार के सभी सदस्यों के बीच कार्यालय का उद्घाटन भी विधायक द्वारा किया गया साथ ही गायत्री परिवार द्वारा सभी पत्रकार गणों का सम्मान किया गया! कार्यक्रम का संचालन आचार्य बृजेश गुप्ता द्वारा किया गया! कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा मां गायत्री के पूजन अर्चना की इसके पश्चात गायत्री मंदिर परिसर में लगभग एक सैकड़ा पौधों का वृक्षारोपण किया गया! वृक्षारोपण के पश्चात गायत्री मंदिर  कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न कराया गया तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक ने गायत्री परिवार की अध्यक्षा श्रीमती राजकुमारी लोधी द्वारा सभी पत्रकार गणों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया! कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि यदि इस धरती पर पेड़ पौधे और वृक्ष हैं तो ही जीवन संभव है!  वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी का सम्मान गायत्री परिवार की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी लोधी एवं अन्य सदस्यगणों द्वारा किया गया! कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील लोधी, करण सिंह लोधी विधायक प्रतिनिधि, रोशन सिंह राजपूत,देवेन्द्र शर्मा, सतीश शर्मा,एडवोकेट आर.डी.झा, राजेंद्र श्रॉफ, बृजेश नीखरा, संजय कनकने, सुरेश शास्त्री, श्रीमती आरती गुप्ता, पत्रकार गण, समाजसेवी, एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे!

Post a Comment

Previous Post Next Post