. कोलारस - के द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा सिंधिया का जगतपुर से पहले एवी रोड पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन (पल्लन ) एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ ० पी० भार्गव के नेतृत्व में भव्य स्वागत कियावत । स्वागत करने वालों में माखन गोस्वामी मनीष शर्माना पराग जैन मोहित भार्गव मनु व्यास हर्षित भार्गव .. शिवम सडैया मुकुल पाण्डे शंशाक भार्गव देव भार्गव अजय धाकड़ राहुल कुशवाह आयुश तिवारी आदर्श पड़ित अनिल कुशवाह गिराज सेन कुलदीप धाकड सहित अनेक भाजपा वारिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे ।
कोलारस आभार सभा को संबोधित करने आए सांसद और केद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया का किया भब्य स्वागत
byPublicsamachar24
-
0