स्वच्छता अभियान के तहत नमामि गंगे अभियान का 
विवेक व्यासा साकिर खान
कोलारस की जल प्रदाय जीवन दायनी गुंजारी नदी में व्याप्त गंदगी को लेकर और कब्रिस्थान वाली रानी की फूटी बावड़ी की सफाई और स्वच्छता को लेकर नगर वासी काफी समय से मांग कर रहे थे।
उक्त कार्य प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव और सीएमओ संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में 5 जून से 16 जून तक आरंभ हो गया है । जिसमे स्वच्छता अभियान के अंर्तगत नदी और तालाबों की सफाई का कार्य पूरी ताकत से आरंभ हो गया है। 5 जून को सुबह होते ही तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव और सीएमओ संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पंचायत अमला नदी और फूटी बावड़ी के गहरीकरण और सफाई के लिए पहुंच गया। जिसमे पार्षद विक्की राजोरिया,ठेकेदार दीपक भार्गव सहित अधिकारियों द्वारा सफाई अभियान में खुद श्रम दान किया। तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव और सीएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त नमामी गंगे अभियान के तहत 16 जून तक नदी और तालाबों के स्वच्छता का काम अनवरत जारी रहेगा। उक्त कार्य में जो भी समाजसेवी और अधिकारी श्रमदान करना चाहे उनका स्वागत है।