शिवपुरी शहर के सिद्धेश्वर मेले में दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया। जहां दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। झगड़ा इतना जबरजस्त था कि हवा में कुर्सियां फिकने लगी। इस झगडे में चपेट में वह लोग भी आए जो अपने परिवार के साथ मेला घूमने आये थे। इस झगड़े में महिलाओं सहित बच्चों को भी धक्कामुक्की का शिकार होना पड़ा। बता दें कि मेले में शुरू हुए झगड़े को देख मेले में भगदड़ के हालात निर्मित हो गए। जबकि इस मेले में पुलिस की भी तैनाती रहती है। इसके बावजूद मेले का माहौल बिगड़ा लेकिन पुलिस इस झगड़े शांत कराने में नाकामयाब रही। बताया गया है कि दोनों पक्षों का झगड़ा फिजिकल थाने पहुंचा था। जहां मामला रफादफा हो गया।जानकारी के अनुसार यह झगड़ा किसी crpf के जवान मनीष परिहार और सॉफ्टी की दुकान मालिक मनीष मौर्य के बीच हुआ है। झगड़े के बाद दोनों पक्ष फिजिकल थाना पहुंचे और पुलिस ने दोनों का लिखित राजीनामा कराकर उन्हें रवाना कर दिया।
सिद्धेश्वर मेले में हुआ झगड़ा : जमकर चले लातघूंसे, फीकी कुर्सियां, जान बचाकर भागते नजर आए मेले में घूमने आए परिवार
byPublicsamachar24
-
0