शिवपुरी -करैरा रेंज के जंगल में भड़की आग, उठा धुंए का गुबार, फारेस्ट कर्मियों ने 5 हैक्टेयर जंगल में भड़की आग पर फायरबिग्रेड की मदद से पाया काबू

शिवपुरी जिले के करैरा रेंज के बांस पहाड़िया वीट के जंगल में आग भड़क गई।जंगल में भड़की आग से धुएं का गुबार आसमान पर छा गया। आग की सूचना लगते ही फारेस्ट विभाग ने फायरबिग्रेड की मदद से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ आज रविवार की दोपहर करैरा रेंज के बांस पहाड़िया वीट के जंगल में आग भड़कने की सूचना फारेस्ट विभाग के अधिकारियों को मिली थी। आग की सूचना लगते ही फारेस्ट विभाग ने मय दल बल के आग पर क़ाबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंचकर फायरबिग्रेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत की बाद के बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया था।       

रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि पांच हैक्टर जंगल में आग फैल चुकी थी। जिसपर समय रहते काबू पा लिया गया। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं सका है। आगजनी कि इस घटना में फारेस्ट सहित सिद्धन मंदिर के पेड़ झुलस गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post