अन्नकूटों में हो रही चुनावी चर्चा, भाजपा-कांग्रेस की सरकार जोरों परजनपद अध्यक्ष के निवास पर जानकी सेना संगठन के सुंदरकाड बाद हुआ अन्नकूट

शिवपुरी- यंू तो अन्नकूट महोत्सव का समापन देवउठनी एकादशी के बाद हो जाता है लेकिन इसके बाद भी लगातार बदलते समय में आज भी अन्नकूटों के कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में अनेकों स्थानों पर होने वाले अन्नकूटों में अब चुनावी चर्चा सबदूर सुनाई दे रही है। शहर के अनेकों स्थान जहां भी अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित हो रहे है वहां अधिकांश चुनावी चर्चा ही है जिसमें कोई कांग्रेस की तो कोई भाजपा की सरकार बनाकर अपने आंकड़े प्रस्तुत कर रहा है। हालांकि इस तरह की चर्चा का जोर इसलिए भी है कि इस बार मप्र में भी भाजपा सरकार को जहां 20 वर्ष बीत गए तो वहीं दूसर ओर वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सरकार बना ली थी यह बात अलग है कि वह सरकार केवल ड़ेढ़ साल ही चल सकी, ऐेस में कई लोगों का अनुमान इस बार भाजपा-कांग्रेस की सरकार पर आकर फिर टिक गया है और चुनावी मुकाबले में दोनों ही पक्षों में कांटे की टक्कर होने की सबदूर चर्चा हो रही है।
जनपद अध्यक्ष ने सुंदरकांड पाठ के साथ कराया अन्नकूट
जनपद पंचायत शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत के द्वारा भी अपने निवास पर शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां जानकी सेना संगठन के द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ हुआ तत्पश्चात सभी आगन्तुक मेहमान जनों के द्वारा भी इस अन्नकूट कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की गई। जिसमें अधिकांश लोगों की चर्चा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर निकलने वाले परिणाम पर ही हुई। यहां होने को तो समाजसेवी, राजनैतिक और शहर के गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की लेकिन यहां अन्नकूट के दौरान भी चुनावी चर्चा जोरों पर रही।
सामाजिक रूप से ठकुरपुरा में आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक रूप से वार्ड क्रं.01 ठकुरपुरा में भी ग्वाल समाज के द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ठकुरपुरा सहित लुधावली, घोसीपुरा आदि छावनी के ग्वाल बन्धुजनों ने इस अन्नकूट कार्यक्रम में प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान भी लोगों में अन्नकूट के साथ-साथ चुनावी चर्चा की चौपाल चल पड़ी, जहां कई लोगों का मत राजनैतिक रूप से भाजपा-कांग्रेस के ईर्द-गिर्द ही घुमता रहा। हालांकि समाजजनों ने बढ़-चढ़कर इस अन्नकूट प्रसादी में भाग लिया और सभी ने प्रेम भाव से अन्नकूट महोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जिन्होंने सपरिवार अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अन्नकूट महोत्सव में श्रीठाकुरजी का भोग रूपी प्रसाद प्राप्त करते हुए धर्मलाभ ग्रहण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post