कोलारस रेंज में पदस्थ तेज सिंह जाटव लखनलाल जाटव वंरक्षकों ने वनरक्षक परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को शामिल कर चयनित हुए दो उम्मीदवारों को राजधानी की विशेष अदालत ने 7-7 साल की कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है सजा का यह फैसला सीबीआई व्यापम प्रकरण के विशेष न्यायाधीश नीति राज सिंह सिसौदिया की कोर्ट ने सुनाया है कोर्ट ने टिप्पणी की है कि इस प्रकार के अपराधों से संपूर्ण चयन प्रक्रिया युवावर्ग एवं समाज गंभीर रूप से प्रभावित होता है आरोग्य एवं बेईमान अभ्यर्थी के शासकीय सेवक के रूप में चयन होने के दुष्परिणामों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है शासन की तरफ से मामले में पैरवी विशेष लोक अभियोजक सुनील श्रीवास्तव ने की हालांकि जब इस संबंध में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि हमें जानकारी तो मिली है पर न्यूज़ पेपर के माध्यम से अभी तक हमारे पास न्यायालय से किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं आई है
व्यापम -दूसरे से परीक्षा दिलाकर बने वंरक्षकों को सात-7 सात साल की कैद
byPublicsamachar24
-
0