आदिवासी परिवार की 12 साल की बेटी हुई लापता, पिता ने पुलिस में की शिकायत

शिवपुरी - भिंड जिले में मजदूरी करने गए शिवपुरी के मजदूर की 12 साल की बेटी 11 नवंबर की रात लापता हो गई थी। मजदूर ने भिंड पुलिस से मदद मांगी लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद आज मजदूर ने शिवपुरी एसपी से बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं मजदूर पिता ने एक नाबालिग लड़के पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है।
       फरियायादी तेंदुआ थाना क्षेत्र के बूढी राई के मजदूर हरवीर उर्फ बालू आदिवासी ने बताया कि वह धान काटने की मजदूरी करने के लिए भिंड जिले की गोहद तहसील के भूरेपुर गांव में खाली जगह में झोपड़ी बनाकर रुका हुआ था। वह फसल काटने की मजदूरी के लिए अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ आया हुआ था। उसके साथ शिवपुरी के अन्य मजदूरों के साथ-साथ खेरौना गांव का रहने वाला एक 16 साल का लड़का मोहरू आदिवासी भी मजदूरी करने आया था। फरियादी हरवीर आदिवासी ने बताया कि 11 नवंबर की शाम में अपनी पत्नी का उपचार करने एंडोरी गांव गया था। इसी दौरान में अपनी बेटी को झोपड़ी पर अकेला छोड़ गया था। रात जब वापस लौटे तो झोपड़ी में बेटी नहीं मिली। इसकी शिकायत भिंड जिले के एंडोरी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post