कोलारस के वीजरी पंचायत के विजयपुरा आदिवासियो ने मिलकर संगीतमयः श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन कराया जिसमे मुख्य जिजवान पूरन आदिवासी एवं विजरी के आदिवासी शामिल हुए । श्रीमद् भागवत संगीतमयः कथा आचार्या देवेन्द्र कुमार शास्त्री पुजारी व्रजेश शर्मा के मुखारविंद सें एक सप्ताह से भागवत रसपान कराया जा रहाँ है । आज समापन में . पं देवेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा भागवत् कथा का सार एवं जीवन को भक्ति मार्ग पर चलाते हुए भागवत् कथाओं का रसपान करते रहे है मंच से सभी भक्तजनो को व्यास गद्दी से आर्शीवाद दिया । कथा सुनने के लिए विधायक महेद्र यादव ' . सरपंच खरैह बटी रघुवंशी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओपी भार्गव वीजरी सरपंच पिकी दॉगी कमलेश गोस्वामी धर्मेन्द्र यादव ने पं आचार्य देवेन्द्र कुमार शास्त्री को माला श्रीफल शाल पहनाकर स्वागत किया । योगेन्द्र रघुवंशी सरपंच एवं भाजपा वारिष्ठ नेता ओपी भार्गव ने मुख्य जिजवान पूरन आदिवासी को तिलक एवं श्रीफल भेट किया । भागवत में भारी संख्या में आदिवासी महिलाए बुजुर्ग बच्चे एवं वीजरी के भक्तजन मौजुद थे ।
कोलारस के वीजरी पंचायत के विजयपुरा आदिवासियो ने मिलकर संगीतमयः श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन कराया जिसमे मुख्य जिजवान पूरन आदिवासी एवं विजरी के आदिवासी शामिल हुए । श्रीमद् भागवत संगीतमयः कथा आचार्या देवेन्द्र कुमार शास्त्री पुजारी व्रजेश शर्मा के मुखारविंद सें एक सप्ताह से भागवत रसपान कराया जा रहाँ है । आज समापन में . पं देवेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा भागवत् कथा का सार एवं जीवन को भक्ति मार्ग पर चलाते हुए भागवत् कथाओं का रसपान करते रहे है मंच से सभी भक्तजनो को व्यास गद्दी से आर्शीवाद दिया । कथा सुनने के लिए विधायक महेद्र यादव ' . सरपंच खरैह बटी रघुवंशी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओपी भार्गव वीजरी सरपंच पिकी दॉगी कमलेश गोस्वामी धर्मेन्द्र यादव ने पं आचार्य देवेन्द्र कुमार शास्त्री को माला श्रीफल शाल पहनाकर स्वागत किया । योगेन्द्र रघुवंशी सरपंच एवं भाजपा वारिष्ठ नेता ओपी भार्गव ने मुख्य जिजवान पूरन आदिवासी को तिलक एवं श्रीफल भेट किया । भागवत में भारी संख्या में आदिवासी महिलाए बुजुर्ग बच्चे एवं वीजरी के भक्तजन मौजुद थे ।